होमकानपुर16 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि, दो गर्भवती भी संक्रमित

16 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि, दो गर्भवती भी संक्रमित

spot_img

कानपुर: जीका के 16 और मरीज मंगलवार को मिले हैं। संक्रमितों की संख्या सौ पार हो गई है। नए संक्रमितों में सात महिलाएं हैं। इनमें दो गर्भवती हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड कराया। गर्भस्थ शिशुओं की स्थिति सामान्य आई है। जीका संक्रमित एक गर्भवती महिला काजीखेड़ा और दूसरी फेथफुलगंज की है।

यह भी पढ़ें : मायके जा रही महिला की संदिग्ध हालात में मौत

जीका संक्रमित गर्भवती महिलाओं की संख्या तीन हो गई। कुल संक्रमित 105 हो गए हैं। चकेरी क्षेत्र के पोखरपुर, आदर्शनगर, तिवारीपुर बगिया, काजीखेड़ा और फेथफुलगंज में नए जीका संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग इन्हीं क्षेत्रों में सैंपलिंग करा रहा है। संक्रमितों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे और सोर्स रिडक्शन अभियान चलाया।

संक्रमित के घर के चारों तरफ चार सौ मीटर के दायरे में एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराया गया। इसके साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग की है। सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे। इस वक्त शहर में महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य और दिल्ली की एनआईसीडी की टीमें स्थिति का जायजा ले रही हैं।

विभाग के राज्य सर्वेलांस अफसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों से मच्छरों से बचाव की रणनीति के संबंध में जानकारी ली। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि विभागीय टीमें संक्रमण की रोकथाम में लगी हुई हैं। 

रोग के लक्षण

  • हल्का बुखार
  • शरीर में दाने और लाल चकत्ते
  • सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • आंखों में लाली
  • गुलेन बारी सिंड्रोम, न्यूरोपैथी

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें