Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलVivo Y55s 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y55s 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

वीवो (Vivo) ने अपना हैंडसेट Vivo Y55s 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया था लेकिन फोन उससे थोड़ा अलग है। Vivo ने इस फोन को दो वेरिएंट- 4GB+128GB और 6GB+128GB में लॉन्च किया है।

Vivo Y55s 5G में कंपनी कई बेहतरीन फीचर ऑफर कर रही है। Vivo के इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है। इसके साथ ही इस फोन में दमदार बैटरी और एक बेहतरीन प्रोसेसर भी मौजूद है। आइए डीटेल में जानते हैं Vivo Y55s 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। 



vivo y55s 5g

Vivo Y55s 5G

वीवो Y55s 5G फ़ोन 6.58 इंच IPS LCD डिस्प्ले (1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन), मीडियाटेक MT6833 डाइमेंसिटी 700 5G (7 एनएम) चिपसेट, 50 MP डुअल रियर और 8MP सेल्फी कैमरा, 6GB रैम / 8GB रैम और 128GB ROM / 256G ROM के साथ आता है। साथ ही यह फ़ोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

वीवो Y55s 5G के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम, 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को ताइवान में लॉन्च किया है। इसकी कीमत NTD 7,990 (करीब 21,300 रुपये) है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें