Home हरदोई Hardoi : प्लाईवुड फैक्टरी पर छापा, 13 बोरी अनुदानित यूरिया पकड़ी

Hardoi : प्लाईवुड फैक्टरी पर छापा, 13 बोरी अनुदानित यूरिया पकड़ी

हरदोई: जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार एवं सहायक आयुक्त उद्योग ज्ञानेश्वर प्रसाद ने मे0 प्रताप नगर प्लाईवुड फैक्टरी, ग्राम झरोइयां बेनीगंज मे छापा मारा।

छापा के दौरान प्लाईवुड को चिपकाने हेतु ग्लू बनाने मे कृषि अनुदानित यूरिया का प्रयोग हो रहा था साथ ही मौके से 13 बोरी यूरिया पाई गयी. प्लाईवुड फैक्टरी में काम कर रहे श्रमिकों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इसके मालिक जाकिर हुसैन है.

मौके पर अनुप अवस्थी मिले जिनसे उक्त यूरिया की जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा यूरिया आपूर्ति के सम्बन्ध मे स्पष्ट जानकारी नही डे पाये। बरामद यूरिया से एक नमूना भी ग्रहित किया गया जिसे परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। जिसके उपरान्त थानाध्यक्ष बेनीगंज को सूचना दी गयी और मौके पर पुलिस पहुंची।

बरामद 13 बोरी कृषि अनुदानित यूरिया को प्लाईवुड फैक्टरी के अन्दर एक कमरे मे सील कर दिया गया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग ज्ञानेश्वर प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मोहन लाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।