HomeहरदोईHardoi : प्लाईवुड फैक्टरी पर छापा, 13 बोरी अनुदानित यूरिया पकड़ी

Hardoi : प्लाईवुड फैक्टरी पर छापा, 13 बोरी अनुदानित यूरिया पकड़ी

हरदोई: जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार एवं सहायक आयुक्त उद्योग ज्ञानेश्वर प्रसाद ने मे0 प्रताप नगर प्लाईवुड फैक्टरी, ग्राम झरोइयां बेनीगंज मे छापा मारा।

छापा के दौरान प्लाईवुड को चिपकाने हेतु ग्लू बनाने मे कृषि अनुदानित यूरिया का प्रयोग हो रहा था साथ ही मौके से 13 बोरी यूरिया पाई गयी. प्लाईवुड फैक्टरी में काम कर रहे श्रमिकों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इसके मालिक जाकिर हुसैन है.



मौके पर अनुप अवस्थी मिले जिनसे उक्त यूरिया की जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा यूरिया आपूर्ति के सम्बन्ध मे स्पष्ट जानकारी नही डे पाये। बरामद यूरिया से एक नमूना भी ग्रहित किया गया जिसे परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। जिसके उपरान्त थानाध्यक्ष बेनीगंज को सूचना दी गयी और मौके पर पुलिस पहुंची।

बरामद 13 बोरी कृषि अनुदानित यूरिया को प्लाईवुड फैक्टरी के अन्दर एक कमरे मे सील कर दिया गया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग ज्ञानेश्वर प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मोहन लाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें