Homeविज्ञान/तकनीकTikTok देगा Google को टक्कर? अपना Wukong सर्च इंजन किया लॉन्च

TikTok देगा Google को टक्कर? अपना Wukong सर्च इंजन किया लॉन्च

TikTok ऐप के मालिक ByteDance ने सर्च इंजन लॉन्च कर दिया है. ByteDance ने वादा किया है कि इस सर्च इंजन पर आपको कोई ads नजर नहीं आएगा. ByteDance का यह यह सर्च इंजन उस साइबर स्पेस में लॉन्च हुआ है, जहां google मौजूद नहीं है.

अभी हाल ही में Tencent ने अपने सर्च इंजन ऐप Sogou को बंद किया था, जिसे TikTok कंपनी ने पिछले साल खरीदा था. Wukong सर्च इंजन को फिलहाल चीन में ऐपल ऐप स्टोर और विभिन्न चीनी ऐप स्टोर्स से डाउनलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Hardoi News : सपा के मूल चरित्र में ही गुंडा-माफियाओं को सरंक्षण देना है: उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

क्या Tiktok का गूगल से होगा मुकाबला?

Wukong ऐप की लॉन्चिंग के साथ TikTok के मालिक ByteDance का सीधा मुकाबला Baidu से होगा, जिसका चीनी बाजार में दबदबा है. नए सर्च इंजन को कंपनी ‘बिना ऐड्स वाला और क्वालिटी इन्फॉर्मेंशन’ प्रोडक्ट के रूप में प्रमोट कर रही है. जहां Baidu लंबे समय से सर्च रिजल्ट में पेड लिस्टिंग को लेकर विवाद में रहा है.

वहीं ByteDance ने नॉन-पेड सर्च इंजन का दाव चला है. वैसे तो इस सर्च इंजन प्लेटफॉर्म का सीधा मुकाबला गूगल से नहीं है. क्योंकि यह जिस मार्केट में लॉन्च हुआ है, वहां गूगल मौजूद ही नहीं है. 

तकनीक से जुडी ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़