सीतापुर: लहरपुर इलाके में स्थित एक विद्यालय में रिवाल्वर लहराने के मामले में पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
बुधवार को क्षेत्र के ग्राम बरेती जलालपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज लालपुर के प्रबंधक सलिल कुमार वर्मा ने प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार वर्मा से विद्यालय में विवाद होने के बाद लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली थी।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बुधवार को विद्यालय प्रबंधक ने उनसे दस हजार रुपये मांगे थे।
जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया था तो प्रबंधक ने उनको पीट दिया था। उनकी पत्नी और बेटे ने इसका विरोध किया तो प्रबंधक ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य तहरीर पर प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई: फर्जी विकलांग प्रमाणपत्र से बने शिक्षक पर मुकदमा
- जुमे की नमाज को लेकर पिहानी कस्बा से देहात तक अलर्ट,DM, SP ने किया फोर्स के साथ फ्लैग मार्च
- अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद