होमउत्तर प्रदेशवैक्सीन लगवाने के बावजूद कोरोना संक्रमित हो गया सिविल अस्पताल का डॉक्टर

वैक्सीन लगवाने के बावजूद कोरोना संक्रमित हो गया सिविल अस्पताल का डॉक्टर

spot_img

लखनऊ: वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी सिविल अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. नितिन मिश्रा पॉजिटिव हो गए। प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है।

इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले डॉ. नितिन को करीब तीन दिन पहले जुकाम के साथ हल्का बुखार आया। इस पर उन्होंने कोरोना की जांच के लिए केजीएमयू सैंपल भेजवाया। सोमवार दोपहर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। डॉक्टर ने वैक्सीन की पहली डोज 15 फरवरी और दूसरी डोज 16 मार्च को ली थी।

हरदोई : थाना प्रभारी के खिलाफ चौकीदारों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

गौरतलब है कि दूसरी डोज के 21 दिन बाद एंटीबॉडी बनना शुरू होती है। सीएमएस डॉ. एसके नंदा के मुताबिक, ईएमओ 18 मार्च से अवकाश पर थे। 17 मार्च को उन्होंने ड्यूटी की गई थी। इस दौरान उनके संपर्क में आए स्टाफ व मरीजों की जांच कराई जाएगी।

हरदोई : R I की पिटाई से नाराज ARTO कर्मचारियों ने की हड़ताल

बता दें कि देश और प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही लोगों को वैक्सीन भी दी जा रही है। इसी दौरान वैक्सीन देने पर भी डॉक्टर के संक्रमित होने से गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर भी ये सवाल उठाए जा रहे थे कि क्या कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद संक्रमण नहीं होगा या फिर वैक्सीन संक्रमण रोकने में कारगर है भी या नहीं।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें