Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ: विमान के शौचालय में मिला 50.80 लाख का सोना, तस्कर की...

लखनऊ: विमान के शौचालय में मिला 50.80 लाख का सोना, तस्कर की हो रही तलाश

लखनऊ: शारजाह से लखनऊ पहुंची फ्लाइट के शौचालय से कस्टम विभाग की टीम ने 50.80 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है। सोना कौन लाया इसका पता अभी नहीं चल सका है। तस्कर की तलाश की जा रही है।

शारजाह से रविवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-1412 पहुंची। यात्रियों के उतर जाने के बाद विमान की रूटीन जांच की जा रही थी। इसी दौरान शौचालय में एक पैकेट मिला। पैकेट को टेप से चिपकाया गया था।

टीम ने उस पैकेट को निकाला तो उसमें सोना पेस्ट के रूप में भरा हुआ था। कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि शौचालय से मिले सोना का पैकेट 977 ग्राम का है, जिसकी कीमत 50,80,400 रुपये है।

ads e1652526414682
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना