लखनऊ: शारजाह से लखनऊ पहुंची फ्लाइट के शौचालय से कस्टम विभाग की टीम ने 50.80 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है। सोना कौन लाया इसका पता अभी नहीं चल सका है। तस्कर की तलाश की जा रही है।
शारजाह से रविवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-1412 पहुंची। यात्रियों के उतर जाने के बाद विमान की रूटीन जांच की जा रही थी। इसी दौरान शौचालय में एक पैकेट मिला। पैकेट को टेप से चिपकाया गया था।
टीम ने उस पैकेट को निकाला तो उसमें सोना पेस्ट के रूप में भरा हुआ था। कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि शौचालय से मिले सोना का पैकेट 977 ग्राम का है, जिसकी कीमत 50,80,400 रुपये है।
- यह भी पढ़ें :
- वीडियो कॉल करते समय महिला सिपाही ने बार बार काटी हाथ की नस, फिर फांसी लगाकर दी जान
- हरदोई : सरकारी जमीन पर मकान बनाने वाले को नोटिस
- हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप व इनोवा में जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत