Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या में अब तक 138 करोड़ की 17 परियोजनाएं पूरी हो चुकी...

अयोध्या में अब तक 138 करोड़ की 17 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं: मुख्यमंत्री योगी

spot_img
spot_img

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या विश्व पटल पर चमकेगी। इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर का भूमिपूजन करके पिछले साल ही कर दी थी। मंदिर निर्माण की कार्रवाई वृहद स्तर पर आगे बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नई अयोध्या बनाने की संकल्पना जल्द पूरी होगी। इसमें अब तक 138 करोड़ की 17 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 54 परियोजनाओं में 3126 करोड़ की लागत से काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

यह भी पढ़े – हरदोई :महिलाओं के जागृत होने से आ रहा परिवर्तन: राज्यपाल

अयोध्या को एक नई अयोध्या के रूप में विकसित करने के लिए 8568 करोड़ की नई परियोजनाओं को वर्तमान में डीपीआर के साथ कार्य आगे बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़े –हरदोई :सपा ने महंगाई, भ्रष्टाचार के विरोध में निकाली साइकिल यात्रा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को वासुदेवघाट पर आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का पूरे प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को एक साथ निशुल्क राशन वितरण शुभारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद में उनका स्वागत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अयोध्या की संकल्पना जताई थी, उनके मार्गदर्शन में शीघ्र ही अयोध्या विश्व पटल पर दिव्य और भव्य दिखेगी।

यह भी पढ़े –हरदोई: 11 अगस्त को नौ केंद्रों पर होगी जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा
spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें