मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है, कड़ाके सर्दी के बाद कुछ राहत मिली ही थी कि मौसम ने फिर करवट बदल ली. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 25 जनवरी यानि कि बुधवार को प्रदेश में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में ओला गिरने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 29 जनवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi: अश्लील वीडियो बनाकर 2 साल से युवक कर रहे सामूहिक दुष्कर्म
- Hardoi: पत्नियाँ करें रेकी फिर पति करें चोरी, वाह रे फॅमिली चोर गिरोह
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर उठाये सवाल, कहा कुछ अंश को प्रतिबंधित करना चाहिए
- श्री बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री में दम हो तो जोशीमठ की दरारें भरकर दिखाएं : शंकराचार्य
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दो दिनों में बारिश तेज और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में होगी, इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, बंदायूं और आसपास के इलाकों में ओला गिरने की संभावना हैं।
सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई। प्रदेश में न्यूनतम पारा ज्यादातर शहरों में 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में बारिश के साथ गिर सकते है ओले
- हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर
- बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज
- कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज
- एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, बंदायूं
- यह भी पढ़े:
- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय (Biography of Netaji Subhash Chandra Bose)
- Top 3 Gadgets Under Rs.500- ये बेहतरीन गैजेट्स 500 रू से भी कम में खरीद सकते हैं