Homeउत्तर प्रदेशयूपी: मदरसा बोर्ड अब नए मदरसों को दे सकेगा मान्यता, बंद पड़े...

यूपी: मदरसा बोर्ड अब नए मदरसों को दे सकेगा मान्यता, बंद पड़े मदरसों की मान्यता भी होगी खत्म

उत्तर प्रदेश: यूपी मदरसा शिक्षा परिषद अब नए मदरसों को मान्यता दे सकेगी। मंगलवार को मदरसा बोर्ड की बैठक में नई मान्यता देने पर सहमति बनी। ऐसे में शासन स्तर से कराए गए सर्वे में मिले बिना मान्यता वाले 8,449 मदरसों को मान्यता मिलना अब आसान हो गया है। वहीं, बंद मदरसों की मान्यता नियमानुसार खत्म करने पर भी बैठक में सहमति बनी।

आपको बता दें बोर्ड ने 2016 के बाद से प्रदेश में नए मदरसों को मान्यता नहीं दी है। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि करीब 2500 मदरसे ऐसे हैं, जिनकी मान्यता मदरसा बोर्ड से है लेकिन वो पोर्टल पर नहीं है। वहीं, बोर्ड से अस्थायी मान्यता प्राप्त सैकड़ों मदरसे भी हैं। अगर वे मानक पूरे कर रहे हैं, उनकी मान्यता का नवीनीकरण व स्थायी मान्यता दी जाएगी।

नए मदरसों को मान्यता देने के फैसले पर मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली, तनवीर अहमद रिजवी, असद अहमद और डॉ. इमरान अहमद बिफर गए। बोर्ड के चेयरमैन और सदस्यों के बीच बहस शुरू हो गई। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक जे रीभा ने सदस्यों को शांत कराया।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट