होमउत्तर प्रदेशBlack Fungus: कानपुर में बनेगा यूपी का पहला ब्लैक फंगस सेंटर

Black Fungus: कानपुर में बनेगा यूपी का पहला ब्लैक फंगस सेंटर

spot_img

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैलट में प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस (black fungus) सेंटर बनाने का दिया आदेश

कोरोना के साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगस (black fungus) के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैलट में प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस सेंटर बनाने का आदेश कर दिया है। ब्लैक फंगस के कोविड रोगी और नॉन कोविड रोगी दोनों के लिए अलग-अलग वार्ड रहेगा। इसके साथ ही सेंटर में विशेषज्ञों के साथ दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

देश में ब्लैक फंगस (black fungus) के कुल कितने है मामले जानने के लिए क्लिक करें

विशेषज्ञ इलाज के साथ शोध भी करेंगे, जिससे रोगियों को ठीक किया जा सके। केडीए सभागार में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि बैठक में ब्लैक फंगस (black fungus) के मामले में अधिकारियों से फीड बैक लिया गया। प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें – अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण में जिला अस्पताल की खुली पोल, नहीं चला सका कोई भी वेंटिलेटर

अस्पतालों में इसके रोगी आने लगे हैं। मल्टी स्पेशिएलटी का रोग होने की वजह से हर अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं हो पा रही है। इस वजह से हैलट में ब्लैक फंगस सेंटर बनाने के आदेश किए गए हैं। नगर में ब्लैक फंगस (black fungus) के रोगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खासतौर पर वे रोगी जिनके इलाज में स्टेरॉयड चली है और उनका ब्लड शुगर लेवल हाई है उनमें ब्लैक फंगस की दिक्कत बढ़ रही है।

हैलट में इसके लिए अलग से वार्ड बनाना पड़ा है। इसके साथ ही जीएसवीएम मेडिकल कालेज प्रबंधन ने विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी है। नगर के अलावा हैलट में दूसरे जिलों के भी ब्लैक फंगस (black fungus) के रोगी आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यहां सेंटर बन जाने से इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधन बढ़ेंगे। इससे रोगियों को बेहतर इलाज मिलेगा। 

जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि ब्लैक फंगस (black fungus) के रोगी आ रहे हैं। रोगियों के सैंपल पैथोलॉजी विभाग में बायोप्सी जांच के लिए भेजे जाते हैं। एक रोगी, जिसकी अभी आंख की सर्जरी हुई है, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि यह रोगी नॉन कोविड है। हैलट में कोविड और नॉन कोविड दोनों रोगी भर्ती हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें