Homeउत्तर प्रदेशYellow Alert: यूपी के इन 45 जिलों में तेज बारिश के साथ...

Yellow Alert: यूपी के इन 45 जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी

 

बंगाल की खाड़ी पर निम्नदाब का क्षेत्र बनने लगा है जिसके कारण उसके उत्तर और पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने का असर भी दिखने लगा है। बुधवार को कानपुर, हमीरपुर समेत कुछ जिलों में में अच्छी बरसात रिकॉर्ड की गई। जबकि आगरा, मुजफ्फरनगर और उसके आसपास भी ठीकठाक बारिश हुई।



अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने भी 21 और 22 सितम्बर को भी बारिश की उम्मीद जताई हैं, साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी के साथ Yellow Alert जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 21 सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। वहीं 22 सितंबर को प्रदेश के दक्षिणी व तराई क्षेत्र के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

इन जिलों में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert)

हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संत रविदासनगर,जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर जिलों में बिजली गिर सकती है जिसके लिए मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है।

 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें