Homeहरदोईएसडीएम स्वाती शुक्ला ने बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी से भेजा घर,...

एसडीएम स्वाती शुक्ला ने बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी से भेजा घर, वजह जानेगें तो हो जायेगें हैरान!

spot_img
spot_img

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक एसडीएम की दरियादिली का एक वीडियो सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला जब एसडीएम सदर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची तो एसडीएम ने फ़ौरन अपनी कार से बुजुर्ग को उसके घर भिजवाया।इतना ही साथ ही एक टीम भी बुजुर्ग महिला के साथ भेजी।

दरअसल सदर तहसील में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने तीन बेटों और बहू की शिकायत लेकर एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला के पास पहुंची थी। महिला का आरोप था कि उसके बेटे-बहू उससे मारपीट करते हैं। उसे खाना नहीं देते हैं।

जैसे एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला को पता चला तो उन्होंने तत्काल बुजुर्ग महिला को अपने पास बुलाकर बैठाया। उनसे आने का कारण पूछा। इस पर उस वृद्ध महिला ने लड़खड़ाती आवाज के साथ रुंधे गले से बताया कि उनका नाम चमेली देवी हैं। वह 85 वर्ष की हैं।

महिला ने बताया कि वह कोतवाली देहात की महेंद्र नगर कॉलोनी की रहने वाली हैं। उनके तीन बेटे और बहू उनको अपने ही घर में रहने नहीं देते हैं। उनके साथ मारपीट भी करते हैं। जिसको सुनकर SDM स्वाति शुक्ला ने तत्काल सुलह अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर बुजुर्ग महिला को उनके साथ गाड़ी से घर भिजवाया।

वहां पूरी जानकारी करने के बाद पता चला कि तीनों बेटे बुजुर्ग महिला को ठीक से खाना पानी नहीं देते हैं। इसके अलावा अक्सर सभी लोग मां के साथ मारपीट करते हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर ने बेटों और बहू को मां का ख्याल रखने के निर्देश देते हुए शुक्रवार को तीनों बेटों को तहसील में तलब किया है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें