Homeउत्तर प्रदेशबकरे को बचाने कुएं में कूदा युवक, युवक की हुई मौत

बकरे को बचाने कुएं में कूदा युवक, युवक की हुई मौत

हरदोई: मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में कुएं में गिरे बकरे को निकालने के लिए कुएं के अन्दर गए युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरौना में एक बकरा कुएं में गिर गया। बकरे को बचने के लिए गाँव के ही 45 वर्षीय सत्तन शर्मा आनन फानन में खुद कुएं में कूद गया। काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं निकल सके तो आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और दोनों को बाहर निकालने के लिए जुट गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी मल्लावां पहुंचाया गया, लेकिन उसको चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है सत्तन शर्मा की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हुई है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें