Homeउत्तर प्रदेश बारिश का कहर: नोएडा में स्कूल बंद, गुरुग्राम में WFH की एडवाइजरी

 बारिश का कहर: नोएडा में स्कूल बंद, गुरुग्राम में WFH की एडवाइजरी

spot_img
spot_img

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदली और गुरुवार को जबरदस्त बारिश देखने को मिली. दिनभर की बरसात से सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया वही हाईवे पर 5 किमी से ज्यादा का लंबा जाम देखने को मिला. 

यूपी, दिल्ली, हरियाणा में वीकेंड की बरसात कहीं मुसीबत न बन जाएँ , ऐसे में शुक्रवार को नोएडा, गुरुग्राम समेत कई जगहों पर स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें निजी संस्थानों से कहा गया है कि वे शुक्रवार को सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दें.

बारिश का कहर: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल

इधर, भारी बारिश के चलते नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में भी अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि भारी बारिश के चलते शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिले में 2 दिन से भारी बारिश हो रही है.

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें