होमहरदोईHardoi News: समाधान दिवस: गरीब महिला की जमीन पर अवैध कब्जे की...

Hardoi News: समाधान दिवस: गरीब महिला की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम हुए नाराज

spot_img

हरदोई: थाना माधौगंज में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी गरीब, असहाय की पट्टे तथा सरकारी जमीन पर कब्जा न होने देंऔर अवैध रूप से कब्जा करने तथा प्रताड़ित करने वाले भूमाफियों के विरूद्व एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेजें।

थाना समाधान दिवस में ग्राम खंदेरिया-खजानपुर में गरीब महिला की जमीन पर अवैध की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चकबन्दी लेखपाल को निर्देश दिये कि आज ही चकबन्दी अधिकारी एवं लेखपाल के साथ जाकर उक्त गरीब की भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए कब्जा दिलायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

समाधान दिवस: वरासत के आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में करें:-डी0एम0

वरासत संबंधी प्रकरणों पर डीएम ने लेखपालों को निर्देश दिये कि वरासत के आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में करें और वरासत होने की जानकारी आवेदनकर्ता को भी उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत की समस्त सरकारी भूमि का संरक्षण करना कानूनगो एवं लेखपालों का दायित्व है, इसलिए सभी अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें और किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करायें।

समाधान दिवस: क्षेत्र में रात्रि गस्त बढ़ायें और थानाध्यक्ष स्वयं भी भ्रमण करें: पुलिस अधीक्षक

थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र के दबंग, अपराधी, अपराधिक प्रवृत्ति एवं आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी चौकीदार तथा बीट सिपाहियों से प्रत्येक दिन लें और क्षेत्र में रात्रि गस्त बढ़ायें और स्वयं भी भ्रमण कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनायें रखें। इस अवसर पर तहसीलदार बिलग्राम, ईओ सहित सभी कानूनगो एवं लेखपाल आदि उपस्थित रहें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें