होमउत्तर प्रदेशLucknow News : हर खेत की यूनीक आईडी बनाकर आधार से जोड़ेगी...

Lucknow News : हर खेत की यूनीक आईडी बनाकर आधार से जोड़ेगी सरकार

spot_img

लखनऊ: आधार से भ्रष्टाचार को समाप्त करने में काफी हद तक मदद मिली है और प्रदेश सरकार को लगभग 8400 करोड़ रुपये की बचत हुई है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि अब हर खेत की अपनी एक यूनीक आईडी होगी और उसे आधार से जोड़ा जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा है कि आधार कार्ड केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंचाने का एक माध्यम बन गया है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की ओर से बृहस्पतिवार को आधार के उपयोग को सरल बनाने के लिए की गई हालिया पहल’ विषय पर एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य सचिव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लगभग शत प्रतिशत वयस्कों का Aadhar कार्ड बन चुका है लेकिन 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के शिशुओं तथा और 5 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों में अभी भी काफी कार्य शेष है। 

उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग को इस कार्य में तेजी लानी होगी ताकि 5 से 18 वर्ष के समस्त बच्चों का Aadhar बन जाए। उन्होंने कहा कि 1.92 करोड़  स्कूली बच्चों तक Aadhar कार्ड की मदद से योजनाओं का लाभ पहुंचाया  जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समय के साथ आधार को अपडेट किया जाना आवश्यक है। प्रदेश के सभी जिलों में लोगों का आधार अपडेट किया जाना चाहिए।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें