HomeविदेशShinzo Abe Shot: शिंजो आबे को भाषण के दौरान शख्स ने मारी...

Shinzo Abe Shot: शिंजो आबे को भाषण के दौरान शख्स ने मारी गोली, हार्ट ने काम करना बंद किया

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज हमला हुआ. उनको भाषण के दौरान गोली मारी गई. फिलहाल शिंजो आबे की हालत नाजुक है. उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया है. सांस भी नहीं आ रही है. फिलहाल उनको दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. गोली लगने के बाद आबे का काफी खून निकल गया था.

जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ गया था. फिलहाल एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है.



अब जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा उस हॉस्पिटल (Nara Medical University Hospital) में जा रहे हैं, जहां शिंजो आबे भर्ती हैं.

शिंजो आबे पर यह हमला नारा शहर में हुआ. तब वह भाषण दे रहे थे. अचानक से आबे नीचे गिर गये. उनको शरीर से खून भी निकल रहा था. शिंजो आबे के अचानक ऐसे गिरने से वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां गोली चलने जैसी कुछ आवाज सुनी थी.

जानकारी के मुताबिक, कुल दो गोलियां चली थीं. जिस संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया गया है वह 41 साल का है. उसका नाम  Yamagami Tetsuya है. उसके पास से बंदूक भी बरामद कर ली गई है.

पूर्व पीएम शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त हैं

जापान के पूर्व पीएम शिंजोआबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त हैं. कई मौकों पर पीएम मोदी और शिंजो एक दूसरे को याद कर चुके हैं. पिछले साल ही भारत ने शिंजोआबे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें