हरदोई। विश्व हिंदू महासंघ के प्रभारी संजीव अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांवरियों का एक जत्था जल लेने राजघाट जा रहा था। इसी दौरान कांवरियों का जत्था आरआर कॉलेज से मुन्ने मियां चौराहा पहुंचा। जहां युवा नेता आरिफ खान शानू के नेतृत्व में मुस्लिमों ने कांवरियों पर पुष्पवर्षा की। जिस दौरान मुस्लिमों ने कांवरियों को प्रसाद व जलपान का भी वितरण किया।
युवा नेता आरिफ खान शानू ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारा को और मजबूत करने के लिए कांवरियों पर पुष्पवर्षा की है, और प्रसाद की व्यवस्था सहित जलपान का वितरण किया है। जिसमें आरिफ खान शानू ने कहा कि कांवरियों पर पुष्पवर्षा कर फिरका परस्त ताकतों को तोड़ने का काम किया है। जितना ये लोग तोड़ने का काम करेंगे उतना ही हम जोड़ने का काम करेंगे।
विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी संजीव अग्निहोत्री ने बताया कि उनके जत्थे पर युवा नेता आरिफ खान शानू के नेतृत्व में मुस्लिमों ने पुष्पवर्षा की है। और फल व बिस्कुट का वितरण किया है। जिसके लिए प्रभारी श्री अग्निहोत्री व उनके कांवर के जत्थे ने आभार जताया है।
- पढ़ें :
- Hardoi News: पति ने ट्रेन से कटकर दी जान तो पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- Hardoi News: तेज रफ्तार बाइक पुलिया में घुसी, एक की मौत, 2 घायल
- भाजपा विधायक ने लिखा-जल्द विलुप्त हो जाएंगी गाय: फेसबुक पर यूजर की पोस्ट पर किया कमेंट
- Hardoi News: रोडवेज बस ने कावंड़ियों से भरी ट्राली में में टक्कर, एक की मौत,10 गंभीर रूप से घायल