Homeहरदोईबाइक और साइकिल में हुयी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

बाइक और साइकिल में हुयी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी से शाहाबाद को जाने वाली रोड पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार खटेली गांव के रहने वाले सुधीर कश्यप बाइक से जलालाबाद अपनी ससुराल जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि गदनापुर गांव के पास अहेमी ग्राम सभा के गाजीपुर गांव के रहने वाले सर्वेश की साइकिल से सुधीर कश्यप बाइक से टक्कर हो गई। दोनो को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां सुधीर को मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं घायल सर्वेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने ही एसआई अनिल सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना