होमहरदोईहरदोई जिले में भी कोविड कमांड सेंटर हुआ सक्रिय, कमाण्ड सेंटर के...

हरदोई जिले में भी कोविड कमांड सेंटर हुआ सक्रिय, कमाण्ड सेंटर के नंबर हुए जारी

spot_img

हरदोई: विदेशों में कोविड के बढ़ते हुए मामलों के दृष्टिगत शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने नगर पालिका हरदोई में पूर्व में स्थापित कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कोविड कमांड सेंटर के लिए रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए ताकि कोविड से संबंधित किसी प्रकार का मार्गदर्शन व सुविधा की जानकारी मरीजों को प्राप्त हो सके और उन्हें भटकना न पड़े।

कोविड कमाण्ड सेंटर के नंबर हुए जारी

जिलाधिकारी ने संबंधित को कंट्रोल रूम के नंबर क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। कमाण्ड सेंटर के नंबर 05852-237627, 05852-234629 हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कमाण्ड सेन्टर के नंबरों के माध्यम से मरीजों को अस्पतालों में खाली बेड व अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी। अस्पताल में भर्ती मरीजों की ट्रैकिंग भी आसानी से की जा सकेगी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रविशंकर आदि उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें