HomeहरदोईUPI के जरिये से जालसाज ने पार किये लगभग 2 लाख रूपये,...

UPI के जरिये से जालसाज ने पार किये लगभग 2 लाख रूपये, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरदोई: सांडी थाना क्षेत्र के एक युवक जालसाज का शिकार हो गया. उसके खाते से UPI के माध्यम से जालसाजों ने लगभग 2 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। जालसाजी का शिकार युवक ने मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।

मुकदमा दर्ज कराते हुए कोईलाई गांव के रहने वाले शिवम ने बताया कि उसके खाते से UPI के माध्यम से एक लाख 9 हजार रुपये अज्ञात जालसाज के ट्रांसफर कर लिए। उसने बताया कि स्कार्पियों गाड़ी सस्ते दामों में देने की बात कर जालसाज ने रुपये ट्रांसफर करा लिए।

शिवम ने बताया कि फर्जी आईडी से जालसाल ने उसे पांच बार फोन किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना