होमहरदोईहरदोई: अब निःशुल्क बनेगें आधार कार्ड, अपडेट कराना है तो देने होंगे...

हरदोई: अब निःशुल्क बनेगें आधार कार्ड, अपडेट कराना है तो देने होंगे रुपये

spot_img

हरदोई:आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड बनाने की गति बढ़ाने के लिए मुख्यालय, तहसील, ब्लाक, नगरीय निकाय में कैम्प का आयोजन किया जाये.

जनपद में पुराने आधारों का अपडेशन तथा नये आधार बनाये जाने है। जनपद में अब तक 94 प्रतिशत आधार कार्ड बनाये जा चुकें हैं परन्तु 0 से 5 वर्ष के बच्चों का मात्र 22 प्रतिशत ही कार्ड बनाये जा सकें है। यदि किसी का आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है, तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट जरुर कराये।

आधार कार्ड अपडेट कराना है तो देने होंगे रुपये

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त आधारों को बनाये जाने हेतु ग्राम पंचायतोंवार/विकासखण्ड वार बच्चों के कार्ड बनाये जाने हेतु ड्यूटी लगायी जाये। सरकार द्वारा नये आधार कार्ड फ्री में बनाये जा रहे हैं, तथा अपडेशन हेतु आधार केन्द्र पर 50 रू0 शुल्क देय होगा।

अभ्यर्थी को स्वयं आनलाइन अपडेशन करने पर 25 रू0 की धनराशि देय होगी। आधार कार्ड बन जाने से सम्बन्धित व्यक्तियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। आधार अपडेट कराने हेतु लाभार्थी को अपने पते का प्रमाणपत्र और पहचान प्रमाणपत्र साथ लेकर आना होगा।

यह भी पढ़ें: विधायक श्याम प्रकाश ने DDO के भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके ट्रांसफर और उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जनपद में वर्तमान में 292 आधार केन्द्र संचालित है। उक्त कार्य को आमजन तक पहुंचाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सी०एच०सी० मैनेजर को निर्देश दिये गये कि विकास खण्ड परिसर, तहसील परिसर, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक आफिस, बस स्टाप तथा रेलवे स्टेशन पर नये सेण्टर खोले जायें।

लाभार्थी स्वयं अपना आधार कार्ड https://myaadhaar uidai.gov.in पर जाकर आनलाइन अपडेट कर सकते हैं, जनपद में 292 केन्द्रों की सूची जनपद के एन0आई0सी0 के पोर्टल पर भी देख सकते है। जिलाधिकारी द्वारा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिये गये कि समस्त लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को आधार केन्द्रों की सूची भेजकर उन्हें नजदीकी केन्द्र पर आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु प्रेरित किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम प्रकाश वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा तथा अन्य समिति के सदस्य के साथ यू0आई0डी0ए0आई0 से श्री ऐमन परवेज बैठक में सम्मिलित हुए जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ विनोद कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित रहें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें