हरदोई: सुबह टहलने निकले पति पत्नी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति को जिला अस्पताल भेजा।
जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालात नाजुक होने पर लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। वहीँ पत्नी का इलाज चल रहा है।
आवास विकास कालोनी निवासी अखिलेश सुबह पत्नी मधू के साथ मोर्निंग वाक पर निकले थे। लखनऊ road पर रास्ते में आईडीबीआई बैंक के पास सामने से आ रहे तेज रफ़्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना के बाद बाइक चालक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल पहुँचाया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहाँ डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है। मृतक अखिलेश के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।
मृतक के बहनोई की तहरीर पर पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि बाइक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- यह भी पढ़ें :
- Lucknow News: हजरतगंज में बड़ा हादसा, भारी बारिश से मकान की निर्माणाधीन दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत
- कूनो नेशनल पार्क: नामीबिया से खास विमान में भारत आ रहे हैं 8 अफ्रीकी चीते, अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी छोड़ेंगे चीते
- लखीमपुर खीरी हत्याकांड: आज मिलेगी मुआवजे की 16 लाख की पहली किस्त, फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा