हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि जनपद के होटल/रेस्टोरेन्ट/क्लब एवं मैरिज हॉल में पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें आयोजक द्वारा मदिरापान भी कराया जाता है।
ऐसे प्रत्येक आयोजनकर्ता द्वारा आबकारी विभाग से नियमानुसार ओकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। कुछ आयोजनकर्ता द्वारा आबकारी विभाग से ओकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) प्राप्त किये बिना ही मदिरापान कराया जाता हैै।
जिलाधिकारी ने समस्त होटल/रेस्टोरेन्ट/क्लब एवं मैरिज हाल मालिकों को निर्देशित किया है कि आबकारी विभाग से ओकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) प्राप्त किये बिना किसी भी परिस्थिति में मदिरापान न कराएँ।
जिलाधिकारी ने कहा यदि बिना बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) प्राप्त किये मदिरापान कराते हुए पाया जाता है, तो सम्बन्धित होटल/रेस्टोरेन्ट/क्लब एवं मैरिज लॉन के विरूद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओ के अर्न्तगत FIR दर्ज कराये जाने के साथ-साथ जिला प्रशासन से प्राप्त अन्य अनुज्ञा-पत्रो के निरस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित कर दी जायेगी।
ऐसे प्राप्त करें ओकेजनल बार लाइसेंस
- ओकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) का आवेदन आबकारी विभाग की बैबसाइट http://www.upexciseportal.in में जाएँ.
- उसके बाद Useful Public Services के आईकोन पर क्लिक करे.
- ओकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) के आईकोन के अन्दर प्रथम बॉक्स में रजिस्ट्रेशन करें.
- दूसरे बॉक्स में ई-पेमेन्ट के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर स्वीकृत Occasional Bar License (एफ0एल0-11) की प्रति पोर्टल से निकालें।
- यह भी पढ़ें:
- Air India New Guidelines: एअर इंडिया महिला क्रू मेंबर्स के सजने-संवरने को लेकर गाइडलाइंस
- ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती,जाने कौन कर सकता है आवेदन
- सांसद अशोक रावत के तीखे हुए तेवर, बैंक प्रतिनिधि की अनुपस्थित पर बैंक मैनेजर के खिलाफ नोटिस जारी करने को कहा
- वॉट्सऐप Community फीचर क्या है? कैसे एक साथ 5000 लोगों को कर सकेंगे WhatsApp Message