हरदोई: सूचनातंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज किसान मेला कृषक गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्यामप्रकाश ने उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शासन द्वारा कृषकों के हित में बहुत सारी किसान कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है जिनमें उन्नतिशील बीजों का वितरण, कृषि यंत्रों पर अनुदान तथा सोलर पम्पों की स्थापना आदि अनुदान उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Agniveer Admit Card 2022: अग्निवीर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कृषक भाई जागरूक बनें और इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करें तथा मा० प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी के किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प में अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने कृषकों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत अपनी-अपनी ई-केवाईसी तत्काल पूर्ण कराने की अपील की ताकि उन्हें किसान सम्मान निधि की राशि बिना किसी रुकावट के मिलती रहे।
विधायक जी द्वारा कृषकों को यह भी जानकारी दी गई कि सरकार ने खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य घोषित कर दिये हैं ताकि कृषक भाई अपने फसल उत्पादों को सरकारी खरीद केन्द्रों पर ही बेंचे और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य प्राप्त करे।
किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी कृषक तत्काल करा लेः-डॉ0 नन्द किशोर
उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कृषकों को प्राकृतिक खेती/जैविक खेती करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अपनी फसलों को बीमित कराने तथा शासन द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराये जाने वाले कृषि यंत्रों व सोलर पम्पों की स्थापना कराने के प्रति जागरूक किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी कृषक तत्काल करा लें ताकि उन्हें किसान सम्मान निधि की धनराशि निस्तर प्राप्त होती रहे।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा० सी०पी०एन. गौतम द्वारा कृषकों को खरीफ फसलों की सामयिक देखभाल और कीट रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उनकी जिज्ञासाओं/ शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर मा० मुख्य अतिथि द्वारा कृषकों को वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत नीम की पौध का वितरण किया गया तथा कृषि विभाग द्वारा सोलर पम्पों हेतु चयनित कृषकों को सोलर पम्प स्थापना के तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये
कृषक भाईयों एवं जनसाधारण से हर घर तिरंगा योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त करने और उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों पर फहराने के लिये प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख खण्ड विकास अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, पशुचिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक (आत्मा) तथा कृषि विभाग व अन्य विभागों के क्षेत्रीय कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें:
आजमगढ़ : ISIS का संदिग्ध गिरफ्तार, मिला IED बनाने का सामान, 15 अगस्त पर थी धमाके की साजिश
Hardoi News: मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे
Gorakhpur news : पत्नी का गला रेतकर युवक ने खुद का भी काटा गला