Homeहरदोईहरदोई में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हरदोई में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हरदोई: हरदोई में -जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में लाठी डंडों से एक दूसरे को पीटा जा रहा है। इसके साथ ही एक महिला के बाल पकड़ कर घसीटा भी जा रहा है।

इस मारपीट में घायल हुए एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि दूसरे पक्ष का राजनैतिक रसूख है जिसके चलते पुलिस ने बिना तहरीर लिए उन्हें भगा दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर ही नहीं मिली है।



हरदोई जिले में इस समय एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की लाठी डंडों से पिटाई की जा रही है। वहीं एक महिला के बाल पकड़ कर घसीटा जा रहा है। दरअसल यह वीडियो बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव वदनपुर का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस गांव में पानी की टंकी बनाई जा रही है जिसको लेकर टंकी की सीमा गांव की महिला उमाकांती के खेत तक लाई गई, जिसका उमाकांती के ने  विरोध किया।

जिसके कारण दूसरे पक्ष ने गाली गलौज शुरू कर दिया. जिसके बाद महिला उमाकांती का पुत्र व देवर आ गए। आरोप है उसके बाद गांव के ही दबंग व राजनैतिक रसूख रखने वाले दूसरे पक्ष ने महिला के बाल पकड़कर घसीटा। इसके अलावा महिला के देवर व बेटे की भी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे सभी के गंभीर चोटें आईं। वहीं इस पूरी मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

एक पक्ष की महिला उमाकांती अक आरोप है कि बिलग्राम कोतवाली में तहरीर देने गई तो उसको पुलिस ने थाने से भगा दिया। वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि किसी की भी तरफ से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें