होमहरदोईजीवित महिला को मृतक दिखाकर वरासत बनाने पर जिलाधिकारी हुए आग बबूला,...

जीवित महिला को मृतक दिखाकर वरासत बनाने पर जिलाधिकारी हुए आग बबूला, कहा जाँच में दोषी होने पर हो कड़ी कार्यवाही

spot_img

हरदोई/HDI Bharat: तहसील सण्डीला में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस में समय से वरासत दर्ज न होने तथा गरीबों के पट्टे की जमीन एवं चकरोड, तालाब आदि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर सख्त नाराजगी व्यक्त की.

जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के कानूनगो, लेखपालों एव ंनायब तहसीलदारों को निर्देश दिये प्रत्येक माह अपने राजस्व ग्रामों में ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्रामीणों की उपस्थित में चौपाल लगाये और गांव की वरासत, पट्टे आदि सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों को गम्भीरता से लें और गरीबों की पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें।

फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराना अधिकारियों की जिम्मेदारीः-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर गांवों का भ्रमण करें और ग्रामवासियों की शिकायतों को सुने और छोटी-मोटी शिकायतों का निस्तारण गांव में आपसी सुलह समझौते के आधार पर करायें और शासन की लाभप्रद योजनाओं से लोगों को जागरूक करें।

01

सम्पूर्ण समाधान दिवस में ब्लाक बेंहदर के ग्राम नन्दैली की रहने वाली राजरानी को मृतक दिखाकर उसकी जमीन दूसरों के नाम वरासत करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सण्डीला को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की गम्भीरता से जांच कराये और जांच में दोषी पाये जाने वाले कानूनगो, लेखपाल आदि के विरूद्व विभागीय कार्यवाही करें।

उन्होने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं सरकार की लाभप्रद योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। समाधान दिवस में विद्युत विभाग की शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करायें और नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें।

पेंशन संबंधी प्रकरणों पर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उनकी जांच कराकर उनकी पेंशन पुनः बहाल करायें और नये आवेदन पत्रों की जांच कराकर स्वीकृत के लिए विभाग को प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें।

अपराधी, आराजक, आसामाजिक तत्वों की प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी रखेंः-एसपी

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपराध संबंधी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपराधों की रोकथाम के लिए रात्रि गस्त बढ़ायें और क्षेत्र के अपराधी, आराजक तथा आसामाजिक तत्वों की प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी रखें।

समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सण्डीला, पीडी, जिला विकास अधिकारी, डीडी कृषि, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, सीडीपीओ, सीओ सण्डीला आदि उपस्थित रहें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें