Home हरदोई ट्रेन की चपेट में आने से महिला लिपिक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से महिला लिपिक की मौत

हरदोई: रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय महिला लिपिक का पैर फिसल जाने से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई।

लखनऊ जिले की बाटू टोला डालीगंज की रहने वाली 58 वर्षीय कनीज फातिमा पत्नी उस्मान अली हरदोई के जीजीआईसी कॉलेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थीं। बुधवार को ड्यूटी करके हरदोई रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म तीन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय अचानक उनका पैर फिसल गया।

जिससे गिरकर फातिमा ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले ही लखनऊ से तबादला होकर कनीज फातिमा हरदोई आई थी। जीआरपी ने बताया कि अभी परिजन की तहरीर पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...