होमहरदोईट्रेन की चपेट में आने से महिला लिपिक की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से महिला लिपिक की मौत

हरदोई: रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय महिला लिपिक का पैर फिसल जाने से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई।

लखनऊ जिले की बाटू टोला डालीगंज की रहने वाली 58 वर्षीय कनीज फातिमा पत्नी उस्मान अली हरदोई के जीजीआईसी कॉलेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थीं। बुधवार को ड्यूटी करके हरदोई रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म तीन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय अचानक उनका पैर फिसल गया।

जिससे गिरकर फातिमा ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले ही लखनऊ से तबादला होकर कनीज फातिमा हरदोई आई थी। जीआरपी ने बताया कि अभी परिजन की तहरीर पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें