टक्कर लगने से जदुरानी और उनका नाती रामजी साथ ही दूसरी मोटरसाइकिल चालक सुनील घायल हो गए। जदुरानी की हालत नाजुक होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गई। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बाइक की टक्कर से महिला की मौत, नाती समेत 2 घायल
पिहानी/हरदोई। पिहानी थाना क्षेत्र में भैंसटा पुल के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसमे बाइक सवार बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि उसका नाती व दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया।
पिहानी थाना क्षेत्र के इटारा गांव रहने वाली 70 वर्षीय जदुरानी अपने नाती शाहजहांपुर जिले के कटरा मिरानपुर निवासी रामजी के साथ दवा लेने शनिवार की सुबह जा रही थी। रास्ते में पिहानी थाना क्षेत्र के करावां रोड पर भैंसटा पुल के पास सामने से आ रहे पिहानी थाना क्षेत्र के नेवादा रहने वाले सुनील की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई ।