होमलखीमपुर खीरीअब पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, जाने क्या...

अब पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, जाने क्या है शर्तें ?

spot_img

गोला/लखीमपुर: गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयुष्मान भव 3.0 योजना के तीसरे चरण की शुरुआत की गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक अमन गिरि ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि आयुष्मान भव 3.0 के तहत अब पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे, लेकिन पात्र गृहस्थी कार्ड में 6 या 6 से अधिक यूनिट होने चाहिए।

वहीं रविवार को गोला सीएचसी पर ओपीडी के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों में लखीमपुर से ईएनटी सर्जन डॉक्टर मनोज शर्मा, डॉ शिखर बाजपेई को भेजा गया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, विमलेश वर्मा, डॉ अजय वर्मा, डॉ एसडी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें