तिर्वा / कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के रनवा गांव के पास सीतापुर से खाटू श्याम जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जाकर पलट गई। घटना में गाड़ी सवार महिला और उनके नौकर की मौत हो गई। कार चालक व गाड़ी में सवार महिला की देवरानी घायल हुई है।
सीतापुर जिले के विजय लक्ष्मीनगर निवासी ऊषा अग्रवाल देवरानी पूनम अग्रवाल, पंचमपुरावा निवासी नौकर विवेक कुमार और श्यामनाथन मंदिर निवासी चालक दीपक पाल के साथ गाड़ी से खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रही थीं। दूसरी कार में ऊषा अग्रवाल का पुत्र यतींद्र अग्रवाल और उसकी पत्नी व पूनम अग्रवाल का पुत्र प्रिंस व उसकी पत्नी सवार थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ऊषा अग्रवाल की गाड़ी आगे चल रही थी। रनवा के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी दूसरी लेन में जाकर पलट गई। पीछे से दूसरी गाड़ी में आ रहे यतींद्र व प्रिंस ने आनन फानन ही दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार परिजनों को बाहर निकाला। इसी बीच यूपीडा के अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। आनन फानन ही ऊषा, पूनम, विवेक और दीपक को मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुंचाया गया, जहां ऊषा और विवेक को मृत घोषित कर दिया गया। पूनम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जबकि दीपक का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
- पढ़ें :
- Hardoi News: शिक्षिका ने छात्र से दबवाया हाथ, बीएसए ने किया निलंबित
- Hardoi News: महिला आरक्षी को पति ने तमंचा दिखाकर धमकाया, पुलिस ने 4 पर दर्ज की रिपोर्ट