होमलखीमपुर खीरीबाघ (Tiger) ने दो बकरियों और एक गाय को मार डाला

बाघ (Tiger) ने दो बकरियों और एक गाय को मार डाला

spot_img

चंदनचौकी। थारू क्षेत्र के जयनगर गांव में बाघ (Tiger) ने बकरियों पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर जब तक ग्रामीण एकत्र होते तब तक बाघ दो बकरियों को उठा ले गया। इसके अलावा सौनहा गांव में चर रही गाय को भी बाघ ने मार डाला।

मंगलवार की शाम को जयनगर गांव निवासी ठिगरा अपनी बकरियों को चरा रहा था। तभी अचानक बाघ (Tiger) ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया और बकरी के एक बच्चे को उठा ले गया।

जब तक ठिगरा शोर मचाता और खेतों में काम कर रहे लोग एकत्र होते तब तक बाघ (Tiger) एक और बकरी को उठा ले गया। गांव वालों के शोरगुल करने पर वह जंगल की ओर भाग गया। बुधवार को सुबह बाघ सौनहा गांव के गन्ना सेंटर के पास आ गया और वहां चर रही एक गाय को मार डाला।

लखीमपुर खीरी :आज किन जगहों पर होगा कोरोना टीकाकरण

ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद रेंजर सोबरनलाल, वन दरोगा ओमप्रकाश सिंह, विपिन श्रीवास्तव आदि दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पगचिह्न का निरीक्षण किया। दुधवा रेंजर सोबरनलाल ने बताया कि यह मादा बाघ है और कई दिनों से आसपास देखी जा रही थी। उसने अपना रूटीन शिकार किया है और फिर जंगल की तरफ चली गई है। वहीं ग्रामीण दहशत में हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें