Homeप्रयागराजHigh Court: 35 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश, फर्जी केस में...

High Court: 35 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश, फर्जी केस में फंसाने का है मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाईवे थाना मथुरा में 35 पुलिसकर्मियों को याची सहित मां व भाई के खिलाफ फर्जी केस दर्ज कर फंसाने के मामले में फिरोजाबाद के रसूलपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तथा अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के निर्देश पर विशेष जांच टीम ने 35 पुलिस कर्मचारियों को याची सहित मां व भाई के खिलाफ फर्जी केस दर्ज कर फंसाने का दोषी ठहराया है। इसके बावजूद पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे पुलिस ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के हर हथकंडे अपनाए। अपहरण के फर्जी केस में कुर्की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : Hardoi News: भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- गोवंशों का कब्रिस्तान बन गईं गोशाला

कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह लखनऊ को फिरोजाबाद के रसूलपुर थाने में दर्ज अपहरण केस सहित अन्य मामले सीबीआई को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है। फिरोजाबाद रसूलपुर केस की विवेचना कर रहे आगरा के विवेचना अधिकारी व एसएसपी आगरा को विवेचना रोक कर रिकॉर्ड तत्काल सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है। याचिका की सुनवाई नौ नवंबर को होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार तथा न्यायमूर्ति सैयद वैज मियां की खंडपीठ ने सुमित कुमार व अन्य की याचिका पर दिया है। याचिका में याची, उसकी मां व भाई के खिलाफ  दर्ज अपहरण केस रद्द करने तथा इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : 

ज्ञानवापी केस: कोर्ट ने कहा- श्रृंगार गौरी केस सुनने लायक, हिंदू पक्ष के हक में हुआ फैसला, अगली सुनवाई 22 सितम्बर को

Hardoi News: हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर बेकाबू होकर भिड़ा ट्रक, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत

युवतियों ने प्रधान पुत्र को चप्पलों से पीटा, चारों लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना