Amazon Prime Day सेल 2022 शुरू हो गई है। यह सेल कल यानी 24 जुलाई को खत्म हो जाएगी। अमेजन की इस सेल में हजारों नए प्रोडक्ट आए हैं और तमाम तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं जिनमें बैंक कार्ड के साथ मिलने वाले कैशबैक और डिस्काउंट भी शामिल हैं।
इस सेल की सबसे खास और दिक्कत वाली बात यह है कि यह सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है यानी यदि आप अमेजन प्राइम के मेंबर नहीं हैं तो आप शॉपिंग तो कर पाएंगे लेकिन ऑफर नहीं मिलेगा। इंडिया ने अमेजन की इस सेल के लिए शानदार ऑफर का एलान किया है।
अमेजन की इस प्राइम डे सेल में Xiaomi के स्मार्टफोन को 11,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसी सप्ताह लॉन्च हुए Redmi K50i पर भी 5,000 रुपये की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं कि शाओमी के किन-किन फोन पर छूट मिल रही है?
Xiaomi के प्रोडक्ट पर 25 जुलाई को मिलेगा शानदार डिस्काउंट
Xiaomi ने इस सेल में अपने फोन से लेकर IoT डिवाइस तक के लिए छूट का एलान किया है। शाओमी की डिवाइस पर मिलने वाली छूट का फायदा आप अमेजन की प्राइम डेल सेल के अलावा ‘Xiaomi Days’ सेल में भी उठा सकते हैं जो कि 25 जुलाई तक चलने वाली है।
इस सेल में SBI और ICICI बैंक के कार्ड से 23-24 जुलाई तक शाओमी के प्रोडक्ट खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट और 25 जुलाई को खरीदने पर 6,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा कूपन के जरिए 11,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
Amazon Prime Day 2022 सेल में सस्ते में मिलेंगे ये स्मार्टफोन
