Homeउत्तर प्रदेश16 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, प्रीतिंदर सिंह आगरा और रमित शर्मा...

16 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, प्रीतिंदर सिंह आगरा और रमित शर्मा को प्रयागराज का पुलिस आयुक्त बनाया गया

उत्तर प्रदेश: सोमवार देर रात पुलिस महकमे में 16 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया। जिसमे नवगठित पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा में पुलिस आयुक्त की तैनाती कर दी गई है।

इसके तहत आईजी रैंक के अधिकारी अजय मिश्रा को गाजियाबाद, जेल विभाग में आईजी प्रीतिंदर सिंह को आगरा और बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा को प्रयागराज का पहला पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी व नोएडा के पुलिस आयुक्त हटाए भी गए हैं। आईजी लक्ष्मी सिंह को नोएडा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी में एडीजी अशोक मुथा जैन को पुलिस आयुक्त बनाया गया है। 



वाराणसी व नोएडा के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश व आलोक सिंह को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है। ये दोनों अफसर कमिश्नरी के गठन से ही अपने जिलों में तैनात थे। नव गठित पुलिस कमिश्नरेट में जल्द डीसीपी की तैनाती किए जाएंगे। 

सचिव गृह तरुण गाबा लखनऊ रेंज के आईजी बनाए गए हैं। वहीं प्रयागराज रेंज के आईजी राकेश सिंह को बरेली रेंज का आईजी बनाया गया हैं। चंद्र प्रकाश द्वितीय को प्रयागराज रेंज का डीआईजी बनाया गया है। वहीं, गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज जी को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: UP : स्वास्थ्य विभाग में 17291 पदों पर भर्ती, 12 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन

अयोध्या के एसएसपी प्रशांत वर्मा को बहराइच का एसपी बनाया गया है। बहराइच के एसपी केशव चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त, आगरा के पद पर भेजा गया है। प्रयागराज के एसएसपी शैलेंश पांडेय को मथुरा और मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में सेनानायक बनाया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें