Homeउत्तर प्रदेशIPS Officer Transfer: यूपी में 11 जिलों के एसपी बदले, 18 IPS...

IPS Officer Transfer: यूपी में 11 जिलों के एसपी बदले, 18 IPS अफसरों का ट्रांसफर

IPS Officer Transfer: योगी सरकार ने गुरुवार देर रात कई जिले के पुलिस अधीक्षकों समेत 18 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। ट्रांसफर अधिकारियों में दो पुलिस महानिरीक्षक चार पुलिस उप महानिरीक्षक स्तर के अफसर शामिल हैं।

IPS Officer Transfer: साल की शुरुआत के साथ ही योगी सरकर ने सात वरिष्‍ठ आईपीएस अफसरों की जिम्‍मेदारियों में फेरबदल किया था। इसमें सबसे ज्‍यादा सुर्खियाँ कानपुर के पुलिस कमिश्‍नर डॉ.आर.के स्‍वर्णकार के तबादले को लेकर थी जिन्‍हें एडीजी एपीटीएसी सीतापुर के तौर पर नई तैनाती दी गई। सीनियर आईपीएस अखिल कुमार को उनकी जगह कानपुर का नया पुलिस कमिश्‍नर बनाया गया। अब कानपुर को नए आईजी रेंज भी मिल गए हैं



IPS Officer Transfer:

नामपहले पोस्टिंगअब पोस्टिंग 
आईपीएस अधिकारी जोगेंद्र कुमारआईजी कानपुर रेंज
देवरंजन वर्माएसपी रेलवे लखनऊएसपी बलिया
अभिषेक सिंहएसपी एटीएसएसपी मुजफ्फरनगर
संजीव सुमनएसपी मुजफ्फरनगरएसएसपी अलीगढ़
वृंदा शुक्लाएसपी चित्रकूटबहराइच, एसपी
प्रशांत वर्माबहराइच, एसपीरेलवे लखनऊ
अपर्णा रजत कौशिकपुलिस उपायुक्त लखनऊएसपी कासगंज
अभिषेक अग्रवालएसपी सिद्धार्थनगरएसपी रायबरेली
प्राची सिंहएसपी श्रावस्तीएसपी सिद्धार्थनगर
सौरभएसपी कासगंजएसपी फिरोजाबाद
आलोक प्रियदर्शीएसपी रायबरेलीएसपी बदायूं
अरुण सिंहएसपी कानून-व्यवस्थाएसपी चित्रकूट
घनश्यामएसपी स्थापना (लीगल एवं पालिसी)एसपी श्रावस्ती
कलानिधि नैथानीएसएसपी अलीगढ़डीआईजी झांसी रेंज
प्रशांत कुमार द्वितीयआईजी ईओडब्ल्यू
अखिलेश चौरसियाडीआईजी वाराणसीडीआईजी भ्रष्टाचार निवारण
एस. आनंदएसपी बलियाडीआईजी एसटीएफ
ओम प्रकाश सिंहएसपी बदायूंडीआईजी वाराणसी रेंज
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें