होमउत्तर प्रदेशUP PCS 2022 का परिणाम घोषित, टॉप 10 में 8 लड़कियां, आगरा...

UP PCS 2022 का परिणाम घोषित, टॉप 10 में 8 लड़कियां, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर

spot_img

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UP PCS) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपी पीसीएस 2022 परीक्षा मेंकुल 364 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की हैं. टॉप-20 में 12 बेटियों ने सफलता हासिल की है. वहीं आगरा की दिव्या सिकरवार ने UP PCS 2022 परीक्षा में टॉप किया है. पहले तीन स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉप 10 में से 8 लड़कियां हैं.

चयनित 39 एसडीएम में अब 19 महिलाएं हैं. डिप्टी एसपी के लिए 26 महिलाओं का चयन किया गया है. उत्तर प्रदेश के 67 जिलों से कुल सफल अभ्यार्थियों में से 110 बेटियों ने बाजी मारी है. लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे दूसरे, बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे नंबर पर रही हैं. गोंडा के संदीप तिवारी ने दसवां स्थान हासिल किया है. 

यूपीपीसीएस 2022 टॉपर्स लिस्‍ट

  • 1 दिव्‍या सिकरवार पिता राजपाल सिंह, आगरा
  • 2 प्रतीक्षा पांडे पिता प्रभू नारायण, लखनऊ
  • 3 नम्रता सिंह पिता सुरेश सिंह, बुलंदशहर
  • 4 आकांक्षा गुप्‍ता पिता नरेंद्र गुप्‍ता, उत्‍तरांचल
  • 5 कुमार गौरव पिता चंद्र प्रकाश दूबे, अम्बिका नगर
  • 6 सल्‍तनत प्रवीण पिता शमीम खान, लखनऊ
  • 7 मोहसीन बानो पिता मोहम्‍मद इकराम, मध्‍य प्रदेश
  • 8 प्रजक्‍ता त्रिपाठी पिता सुरेश चंद्र, प्रयागराज
  • 9 एश्‍वर्या दूबे पिता हरेंद्र कुमार, आगरा
  • 10 संदीप कुमार तिवारी पिता शिव कुमार, गोंडा

आयोग ने शुक्रवार को UP PCS 2022 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में यूपी के 67 जिलों से कुल 334 युवाओं ने सफलता प्राप्त की है, जबकि शेष 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. बताते चलें कि UP PCS 2022 की मुख्य परीक्षा में कुल 1071 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इस अवसर पर सीएम योगी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. 

लखनऊ का रहा जलवा

यूपीपीएससी के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने कहा कि चयन प्रक्रिया गुणधर्मिता, शुचिता, पारदर्शिता और समयबद्धता से पूरी करके 10 महीने में इसका परिणाम घोषित किया है. सबसे ज्यादा 40 अभ्यर्थी लखनऊ से सफल हुए हैं, जबकि प्रयागराज से 29 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. कानपुर शहर से भी 15 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. 

UP PCS 2022 की result में टॉप-10 में 8 बेटियां शामिल  

विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि ‘हमारी बेटियां हमारा गौरव’, यह सिद्धांत इस चयन प्रक्रिया से सिद्ध हुआ है. परिणामों में बेटियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कुल चयनित अभ्यर्थियों में लगभग 33 प्रतिशत सफलता बेटियों ने हासिल की है. खास बात ये है कि टॉप-3 में तीनों ही बेटियां हैं और तीनों ही उत्तर प्रदेश से हैं.

सीएम योगी ने दी बधाई
UPPSC के पीसीएस 2022 के परिणामों के जारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल अभ्यर्थियों के साथ ही UPPSC को रिकॉर्ड 10 माह में परिणाम जारी करने और यूपी की बेटियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें