HomeऑटोमोबाइलLotus Electric SUV भारत में धाँसू एंट्री, बीएमडब्ल्यू और लैंबॉर्गिनी से होगी...

Lotus Electric SUV भारत में धाँसू एंट्री, बीएमडब्ल्यू और लैंबॉर्गिनी से होगी सीधी टक्कर, बैटरी महज 20 मिनट में होगी 80 % तक चार्ज

spot_img

Lotus Electric SUV: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी Lotus Electric SUV कार  के साथ जबरदस्त एंट्री है। बता दें लोटस सुपर कार और लग्जरी कारों के अलावा सबसे महंगी गाड़ियां बनती है। सबसे बड़ी बात लोटस अब भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ एंट्री कर रही है। दिल्ली में लोटस का पहला आउटलेट स्थापित किया जाएगा। Lotus Electric अब भारतीय बाजार में भी BMW और लैंबॉर्गिनी जैसी गाड़ियों को टक्कर देने जा रही है।

Lotus Electric SUV Design

लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन एक कूप एसयूवी से प्रेरित लगता है। इसमें सामने की तरफ एग्रेसिव फ्रंट प्रोफाइल के साथ एग्रेसिव लुक देखने को मिलता है। एसयूवी को सामने की तरफ L आकार की मैट्रिक्स LED हेडलाइट मिलता है, जो की एक्टिव ग्रिल और बड़े एअरडैम के साथ दिखती है।

जबकि साइड प्रोफाइल में आपको बेहतरीन स्टाइल वाला 22 इंच का 10 स्पोक एलॉय व्हील्स देखने को मिलने वाला है।इसके साथ ही सामने की ओर लाजबाब डिजाइन के साथ एलईडी हेडलाइट यूनिट और प्लस डोर हैंडल से मिलते हैं। इसमें डुएल टोन कलर आप्शन में ब्लैक के साथ येलो को रखा गया है। यह रंग आप्शन काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है।

Lotus Electric SUV 4 1024x585 1
Lotus Electric SUV

जबकि Lotus Electric SUV  में पीछे की तरफ एक बड़ा स्पॉयलर दिया गया है, जो कि इसे एक स्पोर्ट एसयूवी बनती है। इसके साथ ही इसमें कनेक्टेड एलइडी टैलेंट यूनिट के साथ एक ब्लैकआउट रियर बंपर दिया गया है, जो कि इस गाड़ी में चार चाँद लगा देता है। भारतीय सड़कों पर इसका एक अलग ही जलवा देखने को मिलने वाला है।

Lotus Electric SUV Cabin

Lotus SUV बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज़ के जैसी ही एक लग्जरी कार कंपनी है, इसीलिए इसमें आपको कई बेहतरीन लग्जरी फीचर्स के साथ सुरक्षा देखने को मिलेगी। अंदर की तरफ कैबिनेट ब्लैक आउट का अफॉल्स्टरी सीट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है।

Lotus Electric SUV 1 1024x585 1
Lotus Electric SUV

एसयूवी में काफी बड़ा टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसके साथ इसे एक लाजबाब डिजाइन वाला एसी वेंट्स मिलता है। Lotus Electric SUV आपको फ्यूचरिस्टिक के साथ-साथ बेहतरीन लग्जरीज भी प्रदान करने वाला है।

Lotus Electric SUV Features list

Lotus Electric SUV में 15.1 इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। गाड़ी में अधिकतर सर्विसेज डिजिटल होने के साथ-साथ वॉइस कमांड के द्वारा भी नियंत्रित किया जा सकता है, इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक अधिकतर पीछे की सीट पर आराम से सफ़र करते है, इसलिए इसमें पीछे की तरफ एक बड़ी टच स्क्रीन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जिसके सहायता से आप लगभग सभी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं।

Lotus Electric SUV 5 1024x585 1
Lotus Electric SUV

अगर अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें 1380 वाट का स्टैंडर्ड 15 स्पीकर KEF साउंड सिस्टम मिलता है। वहीं  अगर आप इसके टॉप मॉडल की तरफ जाते हैं तो 2160 वाट का 23 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है, जो की 3D सराउंड सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, चार जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, और कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती है।

Lotus Electric SUV Safety features

Safety features  की बात करें तो  Lotus Electric SUV में ADAS टेक्नोलॉजी के साथ संचालित किया जाता है जो की लाइटर सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ आती इसके अलावा भी इसे और कई सुरक्षा व्यवस्था के साथ पेश किया गया है।

Lotus Electric SUV 2 1024x585 1
Lotus Electric SUV

Lotus Electric SUV Battery and Range

लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। यह सभी 112 किलोवाट बैट्री पैक का उपयोग करती है। सभी इंजन विकल्प बैटरी और पावर के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

 Lotus EletreLotus Eletre SLotus Eletre R
Power (PS)611 PS611 PS918 PS
Torque (Nm)710 Nm710 Nm985 Nm
Battery Capacity112 kWh112 kWh112 kWh
WLTP-claimed Range600 km600 km490 km
0-100 kmph4.5 seconds4.5 seconds2.95 seconds
Top Speed258 kmph258 kmph265 kmph

Lotus Electric SUV के लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Jaguar I pace और BMW iX और Lamborghini Urus S के साथ होने वाला है।

Lotus Electric SUV price in India

Lotus Electric SUV को भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट ELETRA, Eletra S ओर Eletra R को लांच करने की उम्मीद है। । एक्स शोरूम इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 55 लाख रुपए के साथ शुरु और लगभग 3 करोड़ रुपए तक रहेगी.

Lotus Eletre इलेक्ट्रिक एसयूवी के वेरिएंट्स और कीमत:

वेरिएंट्स  कीमत (एक्स-शोरूम)
Lotus Eletre2.55 करोड़ रुपये
Lotus Eletre S 2.75 करोड़ रुपये
Lotus Eletre R 2.99 करोड़ रुपये
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें