Homeहरदोईवजीफा व शुल्क प्रतिपूर्ति फर्जीवाड़ा में हरदोई के 2 प्रबंधक लखनऊ तलब

वजीफा व शुल्क प्रतिपूर्ति फर्जीवाड़ा में हरदोई के 2 प्रबंधक लखनऊ तलब

spot_img

हरदोई। वजीफा और शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाला की एसआईटी ने जांच ने रफ़्तार पकड़ ली है। लगभग 65 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा की चल रही जांच में एसआईटी ने जिले के दो कॉलेजों के प्रबंधकों को सवाल जबाब के लिए 6 नवंबर को लखनऊ तलब किया है।

सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित कमजोर श्रेणी के छात्रों के लिए वजीफा व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया था। इस मामले में एसआईटी ने यहां पर फरवरी चार कॉलेजों पर छापा भी मारा था। अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया था।

हरदोई में चार कॉलेजों में करीब 2.65 करोड़ रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई थी। इसी मामले में एसआईटी की ओर से भिटाई के आरपीपी इंटर कॉलेज की प्रबंधक पूनम वर्मा और माधौगंज के तिर्वा के ज्ञानवती इंटर कॉलेज के प्रबंधक विवेक पटेल को छह नवंबर को पूछताछ के लिए महानगर के क्राइम ब्रांच कार्यालय में तलब किया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें