हरदोई। वजीफा और शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाला की एसआईटी ने जांच ने रफ़्तार पकड़ ली है। लगभग 65 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा की चल रही जांच में एसआईटी ने जिले के दो कॉलेजों के प्रबंधकों को सवाल जबाब के लिए 6 नवंबर को लखनऊ तलब किया है।
सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित कमजोर श्रेणी के छात्रों के लिए वजीफा व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया था। इस मामले में एसआईटी ने यहां पर फरवरी चार कॉलेजों पर छापा भी मारा था। अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया था।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी: हरदोई को दी 541 करोड़ की योजनाओं की सौगात
- प्रधान को कार्यो में गड़बड़ी करना पड़ा भारी, वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
हरदोई में चार कॉलेजों में करीब 2.65 करोड़ रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई थी। इसी मामले में एसआईटी की ओर से भिटाई के आरपीपी इंटर कॉलेज की प्रबंधक पूनम वर्मा और माधौगंज के तिर्वा के ज्ञानवती इंटर कॉलेज के प्रबंधक विवेक पटेल को छह नवंबर को पूछताछ के लिए महानगर के क्राइम ब्रांच कार्यालय में तलब किया गया है।