Homeहरदोई12 से बंटेगा खाद्यान्न, चीनी 18 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

12 से बंटेगा खाद्यान्न, चीनी 18 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

हरदोई: हरदोई जिले में इस बार 12 सितंबर से 23 सितंबर तक ई-पास मशीन से खाद्यान्न बंटेगा। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल, पात्र गृहस्ती कार्डधारकों को दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल प्रति यूनिट के हिसाब से मुफ्त मिलेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी बताया कि जुलाई से सितंबर तक तीन महीने की तीन किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी। खाद्यान्न वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टाक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

वही 23 सितंबर तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन न प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से 23 सितंबर को खाद्यान्न बांटा जाएगा। खाद्यान्न सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बंटेगा। इस दौरान विभागीय अधिकारियों व नोडल अधिकारियों की देखरेख में निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना