Home हरदोई अदालत के साथ फर्जीवाड़ा: फर्जी वकील करता रहा लूटेरों की पैरवी, जामीनदार...

अदालत के साथ फर्जीवाड़ा: फर्जी वकील करता रहा लूटेरों की पैरवी, जामीनदार भी निकले फर्जी

हरदोई: 2016 को कछौना कोतवाली में लूट की वारदात में नामजद उड़ीसा के रहने वाले रोबिन दास और अर्जुन दास के खिलाफ दर्ज हुए लूट के मामले में फर्जीवाड़ा सामने आया है। जमानत लेने वाले लोग फर्जी हैं इतना ही नहीं उनकी पैरवी करने वाला वकील भी फर्जी निकला।

इस फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए। सीओ सिटी की तहरीर पर फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने तहरीर में बताया कि 11 मार्च 2016 को कछौना कोतवाली में रोबिन दास निवासी प्रभोकोट थाना कोरई जिला जाजपुर उड़ीसा और अर्जुन दास निवासी कोनतरा गांव थाना कोरई को लूट की वारदात में नामजद किया गया था।

अशोक कुमार दीक्षित नाम का वकील इन दोनों की पैरवी भी कर रहा था। अशोक कुमार दीक्षित गाँव जपरा थाना टड़ियावां का रहने वाला बताया गया है. वहीं बाबू निवासी नेवादा लोनार को रोबिन दास का और सूबेदार निवासी नानकगंज ग्रंट कोतवाली देहात व श्रीराम निवासी ईश्वरी पुरवा मजरा नानकगंज ग्रंट को अर्जुन दास का जामीनदार बनाया गया था।

लगातार गैर हाजिर होने पर अदालत ने रोबिन दास और अर्जुन दास के खिलाफ गैर जमानती वारंट और धारा 82/83 की कुर्की कार्रवाई कर दी।

सीओ सिटी ने बताया कि मामले में जो जामीनदार लगाए गए, उनका कहीं से कोई आता पता नहीं है। नानकगंज ग्रंट प्रधान के अनुसार उनके यहां सूबेदार नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। श्रीराम की 17 जनवरी 2020 में ही मौत हो चुकी है। इसके अलावा अशोक और बाबू की जमानत फर्जी निकली।

सीओ सिटी ने बताया कि जब उन्होंने बार एसोसिएशन में अशोक कुमार दीक्षित नाम के वकील के बारे में जानकारी जुटाई, तो इस नाम के अधिवक्ता का बार एसोसिएशन में नाम ही दर्ज नहीं मिला। अदालत के साथ किए गए इस तरह के फर्जीवाड़ा का खुलासा होने से हड़कंप मचा हुआ है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।