HomeहरदोईHardoi News: 40 लाख की अंग्रेजी शराब की बोतलों पर गरजा बुलडोजर,...

Hardoi News: 40 लाख की अंग्रेजी शराब की बोतलों पर गरजा बुलडोजर, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

Hardoi News: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के गृह जनपद में शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके तहत अंग्रेजी शराब की बोतलों पर पर जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजा। जिला प्रशासन ने अंग्रेजी शराब की 651 पेटियों में लगभग 5 हजार 765 लीटर शराब की बोतलों पर पर बुलडोजर चलवाकर शराब को नष्ट करवा दिया।

आपको बता दें आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने होली के त्यौहार पर विभाग को सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे। जिसके बाद ही शराब की बोतलों को छुपाकर बैठे गोदाम संचालकों पर कार्रवाई की गई है। नष्ट की गई शराब की पेटियों की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए है।



शराब गोदाम के संचालकों ने नहीं कराया था नवीनीकरण

जिला प्रशासन ने उन शराब की पेटियों पर नष्ट करवाया है, जिनका नवीनीकरण गोदाम संचालक द्वारा नहीं कराया गया है। आपको बता दें गोदाम से ही आबकारी विभाग की दुकानों पर शराब बिक्री के लिए जाती है। प्रत्येक वर्ष शराब की दुकानों का नवीनीकरण होता है। इसी के साथ शराब की बोतलों की बिक्री के लिए भी पोर्टल पर नवीनीकरण करना होता है। शराब गोदाम के संचालक द्वारा बाजार में बेंचें जाने वाली शराब की बोतल का नवीनीकरण नहीं कराया गया था।

आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि 651 अंग्रेजी शराब की पेटियों को आज नष्ट किया गया है। इनमें विभिन्न-विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतल थी, जिन 651 पेटियों को नष्ट किया गया है। वह वर्ष 2017-18 की थी। शासन स्तर से इन शराब की पेटियों को समाप्त करने के आदेश प्राप्त हुए थे। उसी के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें