हरदोई,HDI Bharat: पुलिस ने अधजली हालत में मिले शव की गुत्थी को सुलझा लिया है और महिला की हत्या करने वाले को गिरफ्तार करते हुए वारदात का सातवें दिन खुलासा कर लिया जो उसके लिए एक पहेली बना हुआ था। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया है कि हत्या को अंजाम देने में शामिल लोगों को भी तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
आपको बताते दें कि हरियावां पुलिस ने 7 जनवरी की देर शाम को डगरहा गांव के पास पिहानी माइनर के किनारे अधजला शव बरामद किया था। उस शव की शिनाख्त आफरीन पुत्री अज़मत अली निवासी रसूलापुर थाना मझिला के रूप में की गई थी।
पुलिस ने अज़मत अली की तहरीर पर छानबीन शुरू कर दी। उसके खुलासे के लिए पुलिस की टीमें तैयार की गई। पुलिस को वारदात के मास्टरमाइंड की तलाश रही थी।
शुक्रवार को पुलिस ने शाहाबाद तिराहे से महिला की हत्या कर और शव को जलाने वाले मास्टरमाइंड शराफत को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार शराफत ने पुलिस से हुई पूछताछ में बताया कि आफरीन किसी से अकेले में फोन पर बातें करती थी। उसके पूछने कुछ भी नहीं बताती थी।
- यह भी पढ़ें:
- बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या, नगदी और जेवर लूटा, बावरिया गैंग पर शक
- Bareilly News: धर्म परिवर्तन कर इलमा बनी सौम्या और प्रेमी सोमेश के साथ मंदिर में लिए 7 फेरे
- Hardoi news: पुलिस कार्यालय कैम्पस में अधिवक्ता पर हुआ जानलेवा हमला, रेप पीड़ित ने लूट और जान से मारने का लगाया आरोप
उसके शक पैदा हो गया कि जैसे वह उसके लिए अपने पति को छोड़ सकती है,उसी तरह वह उसे भी छोड़ देंगी। बस वहीं से उसने आफरीन को सबक सिखाने की ठान ली। 6 जनवरी को वह उसे हरदोई से लेकर गोपामऊ पहुंचा। वहां अपने साथी से उसकी बाइक मंगवाई और उसी बाइक से वह अपने साथी के साथ आफरीन को लेकर हरियावां की तरफ पहुंचा, जहां उसने डगरहा गांव के पास बाइक रोक दी।
वहीं पर उसने आफरीन के दुपट्टे से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर सुबूत मिटाने के लिए शव को आग लगा कर फूंक दिया। एसपी द्विवेदी का कहना है कि पुलिस की टीमें हत्या की इस वारदात में शामिल लोगों की तलाश करने के लिए जुटी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी मौजूद रही।
एसपी ने दिया 25 हज़ार का ईनाम
एसपी राजेश द्विवेदी ने हरियावां थाना इलाके में हुई हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।