Homeहरदोईहेल्थ एटीएम मामला: जिलाधिकारी के सख्त हुए तेवर , CDO से पुछा...

हेल्थ एटीएम मामला: जिलाधिकारी के सख्त हुए तेवर , CDO से पुछा जिम्मेदार कौन?

हरदोई। जिलाधिकारी ने विधायक निधि से बजट मिलने के बाद भी हेल्थ एटीएम के लिए मशीनें न खरीदे जाने पर सख्त नाराजगी जताई है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सीडीओ से पूरे मामले की जांच कर आख्या तलब की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि हेल्थ एटीएम की मशीनें खरीदने में लेटलतीफी करने वालों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी और विधायक अशोक अग्रवाल ने हेल्थ एटीएम लगवाने के लिए अपनी अपनी निधि से 10-10 लाख रुपये स्वीकृत किए थे। 6-6 लाख रुपये की पहली किस्त लगभग ढाई महीने पहले ग्राम्य विकास अभिकरण ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दी थी।

इसके बाद भी हेल्थ एटीएम की मशीनों की खरीद प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई। एक प्रतिष्ठित अख़बार की खबर को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने लापरवाही और लेटलतीफी करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सीडीओ से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। इस लापरवाही के लिए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों को जांच के लिए चक्कर न लगाना पड़े, इसी उद्देश्य से हेल्थ एटीएम लगवाने का प्रयास था। जनप्रतिनिधियों से भी व्यक्तिगत आग्रह जनहित में किया था। यह सीधे चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही है।

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना