Homeहरदोईहरदोई जिले में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से हुई लाखों की लूट, बदमाशों...

हरदोई जिले में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से हुई लाखों की लूट, बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी

सवायजपुर/हरदोई: सवायजपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार 3 बदमाश एक सर्राफा व्यापारी के हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए, बताया जा रहा है कि हजारों की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात थे।

मिली जानकारी के अनुसार सवायजपुर थाना क्षेत्र के औहदपुर गांव रहने वाले उमेश यादव पुत्र रामस्वरूप यादव की सवायजपुर में सर्राफा की दुकान है। वह रोज की तरह सोमवार को भी अपने घर से दुकान के लिए बाइक से निकले थे, तभी हडहा गांव के निकट तीन बदमाश उनसे 20 हजार रुपए की नगदी, सोने चांदी के आभूषण से भरा बैग और बाइक छीन ली और फरार हो गए।



सवायजपुर थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी से दिन दहाड़े लूट की घटना हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए. एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई कर दी गयी हैं, जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें