Homeहरदोईराशन वितरण में गड़बड़ी करना पड़ा महंगा. 3 दुकानें सस्पेंड

राशन वितरण में गड़बड़ी करना पड़ा महंगा. 3 दुकानें सस्पेंड

spot_img

सवायजपुर/हरदोई। हरदोई जिले के ब्लॉक सांडी व बावन की तीन उचित दर विक्रेताओं की राशन दुकानों को अनियमितता पाई गयी जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। इन राशन दुकानों पर राशन वितरण व आयुष्मान कार्ड बनाने की लापरवाही का आरोप पर है।

उप जिलाधिकारी डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया ब्लॉक सांडी के छोछपुर के आत्माराम, ब्लॉक बाबन के रामापुर छैया की पूनम और पकरी के सूर्यप्रताप की सरकारी दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि इन दुकानों के पर रासन कालाबाजारी का भी आरोप है। साथ ही अंत्योदय योजना के पात्रों को लक्ष्य के सापेक्ष अनाज न दिए जाने की बराबर शिकायती आ रही थी। जिसकी जांच कराई गई थी। जांच में शिकायतें सही पाई गईं।

क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक अशोक दुबे की रिपोर्ट के आधार पर तीनों दुकानों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया इन दुकानदारों ने आयुष्मान कार्ड बनाने में भी लापरवाही की थी। छोछपुर की दुकान को श्रीमऊ, पकरी की दुकान को सोनेपुर और रामापुर छैया की दुकान को बरवन गांव की दुकान से संबद्ध किया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें