Homeहरदोईसड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

हरदोई:शहर कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज हरदोई में हो रहा है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, मौत की खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।

शहर के आजाद नगर के रहने वाले थे तीनों युवक

इस सड़क हादसे 2 युवकों अभिषेक मिश्रा व अमन वर्मा की मौत हो गई है और 1 युवक गंभीर रूप से घायल है। दोनों मृतक लड़के आज़ाद नगर मोहल्ले के थे। ज्यादातर साथ ही रहते थे और बाइक से थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित रोडवेज़ बस चढ़ जाने से ये हादसा हुआ।



बाइक सवार 3 लड़कों में से एक शुभम बाजपेई के घायल होने का समाचार है जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार युवकों को कुचलते हुए रोडवेज़ बस ने भागने का प्रयास किया। लखनऊ रोड पर पुलिस ने बस को पकड़ चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Rojgar alert Banner
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें