Homeहरदोईजिलाधिकारी ने गौ संरक्षण के मामले में अधिकारियों की तय की जवाबदेही

जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण के मामले में अधिकारियों की तय की जवाबदेही

हरदोई/HDI Bharat: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाली समस्त स्थायी/अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण कर फोटो युक्त जांच आख्या प्रत्येक बृहस्पतिवार को अपरान्ह् 03 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें.

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि समय पर जांच आख्या नहीं भेजी गयी तो उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों/पशु चिकित्सा अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी।

आपको बता दें जनपद में गुरुवार को खेत देखने जा रहे हैं एक किसान को आवारा सांड ने पटक-पटक कर मार डाला. दहला देने वाली इस घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जिले में इससे पहले भी छुट्टा मवेशियों के हमले में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई दर्जन लोग घायल हो चुके हैं.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना