हरदोई: महिला का अपहरण करने के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में जहर खा लिया। पुलिसकर्मी आनन फानन में उसे हरदोई मेडिकल कालेज ले गए, जहां गंभीर हालत होने कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुरुवार की रात माधौगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर ज्योली निवासी 50 वर्षीय ओम प्रकाश गुप्ता को पुलिस ने एक महिला के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि उस पर महिला को अपहरण करने संबधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत था। रात में आरोपी को थाने पर रखा गया था।
- यह भी पढ़ें:
- पुलिस अधीक्षक की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक पुलिस निरीक्षक 7 उप निरीक्षक के हुए तबादले
- हरदोई में छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पुलिस ने मारी गोली
- Tecno Phantom V Flip 5G फोन 64 मेगापिक्सल के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
सुबह पुलिस कस्टडी में ओम प्रकाश गुप्ता ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ते देख पुलिसकर्मी आनन फानन उसको हरदोई के मेडिकल कालेज लेकर गए। जहां उसकी भीर हालत होने कारण आनन लखनऊ रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी को लेकर एसपी केशव चंद्र गोस्वामी थाने पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मामले पर उन्होंने कहा जाँच की जा रही इसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।